टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अगले साल नॉर्थम्पटनशर काउंटी क्रिकेट क्लब के लिये वापसी करेंगे. घुटने की चोट के कारण इस साल पृथ्वी शॉ को बीच टूर्नामेंट से ही वापस स्वदेश लौटना पड़ा था.
चोटिल होने से पहले पृथ्वी ने रॉयल वनडे कप में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए समरसेट के खिलाफ 153 गेंद में रिकॉर्ड 244 रन बनाए थे. इसके अलावा डरहम के खिलाफ पृथ्वी ने 76 गेंद में 126 रनों की पारी खेली थी.
Asia Cup 2023: नेपाल से जीतकर भारत के खिलाफ मैच को लेकर Babar Azam ने दिया बयान, जानें क्या कुछ कहा
पृथ्वी ने 143 की औसत से चार मैचों में कुल 429 रन बनाए थे. अपनी वापसी पर विचार करते हुए शॉ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'मैं अगले सत्र में नॉर्थम्पटनशायर के लिए वापस खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैने वहां खेलने का पूरा मजा लिया. सभी ने मेरा स्वागत किया. मेरा लक्ष्य हमेशा टीम की जीत में योगदान देने का है.