कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने इमरान ताहिर की कप्तानी में पहली बार सीपीएल के खिताब को अपने नाम किया. उन्होंने फाइनल में ट्रिबांगो नाइट राइडर्स को नौ विकेट से हराया. इस खिताबी जीत के बाद गुयाना के कप्तान इमरान ताहिर बेहद भावुक हो गए. उनकी आंखों से आंसू छलक आए. अपने संबोधन में उन्होंने भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खास तौर पर शुक्रिया कहा.
ODI World Cup 2023: पाकिस्तान को मिला वर्ल्ड कप के लिए वीजा, इस दिन भारत पहुंचेगी पाक टीम
उन्होंने कहा, 'मैं अश्विन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. इस सीजन के शुरू होने से पहले अश्विन ने मुझसे कहा था कि मैं कप्तान के तौर पर सीपीएल के खिताब को जीत सकता हूं. काफी सारे लोगों ने मुझे कप्तान बनाए जाने के बाद मेरा मजाक भी उड़ाया था.'
फाइनल मुकाबले में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुयाना ने ट्रिबांगो नाइट राइडर्स की टीम को सिर्फ 94 रनों के स्कोर पर समेट दिया. इस दौरान कप्तान इमरान ताहिर और गुडाकेश मोती ने 2-2 विकेट लिए वहीं ड्वेन प्रिटोरियस ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए. इसके बाद टीम ने इस टारगेट को 14 ओवर में ही हासिल करते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया.