क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसके फैन्स आपको पूरी दुनिया में मिल जाएंगे. इसकी यही दीवानगी को देखते हुए इस खेल को ओलंपिक में भी शामिल किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो फैन्स का विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों का ओलंपिक में खेलते देखने का सपना सच हो सकता है.
'द गार्जियन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति इसको लेकर आखिरी फैसला मुंबई में ले सकता है. यहां 15 और 17 अक्टूबर को IOC की बड़ी बैठक होने वाली है. इसके लिए 100 से अधिक IOC सदस्य मुंबई में होने वाली बैठक में वोटिंग करेंगे.
बता दें कि हाल ही में एशियाई खेलों में भारत ने पहली बार क्रिकेट में हिस्सा लिया था और गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहा था.