पूरा भारत आजादी के 75 साल पूरे होने की खुशी में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और ऐसे में हमारे क्रिकेटर्स कैसे पीछे रह सकते हैं. टीम इंडिया के सितारों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पूरे देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
IND vs ZIM : मैच से पहले टीम इंडिया ने कसी कमर, Deepak Chahar ने मैदान पर जमकर बहाया पसीना
क्रिकेट के भगवान के नाम से जाने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने झंडे के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की और सबको इस दिन की मुबारकबाद दी. हार्दिक ने कुर्ता पायजामे में झंडे के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर सबको बधाई दी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी कुछ ऐसा ही किया तो वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट के जरिए देश को इस अवसर पर शुभकामनाएं दी. इन सबसे अलग गब्बर के नाम से जाने जाने वाले शिखर धवन ने एक खूबसूरत वीडियो पोस्ट के जरिए लोगों को प्रोत्साहित किया.