शुक्रवार का दिन क्रिकेट जगत के लिए काला दिन रहा. स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले शेन वॉर्न अचानक आए हार्ट अटैक के चलते दुनिया को अलविदा कह गए. वॉर्न के निधन की खबर से हर कोई सदमे में है और इस दिग्गज स्पिनर की क्रिकेट जगत को दी कभी ना भूलने वाली यादों को हर कोई याद कर रहा है.
IND vs SL: Kohli के 100वें टेस्ट में Pant ने मचाई बल्ले से तबाही, श्रीलंकाई गेंदबाजी से किया खिलवाड़
फैन्स से लेकर सभी क्रिकेटर्स को वॉर्न का यूं चले जाना अखर रहा है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी है. कंगारू टीम के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने वॉर्न को सदी में एक बार पैदा होने वाला खिलाड़ी बताया. उन्होंने कहा कि इस दिग्गज स्पिनर के बनाए रिकॉर्ड्स हमेशा जिंदा रहेंगे.
वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने वॉर्न को खिलाड़ियों के लिए आदर्श बताया. रूट ने कहा कि वॉर्न वो खिलाड़ी थे, जो अकेले दम पर टीम को मैच जिताने का दमखम रखते थे. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने भी वर्ल्ड कप में अपने शुरुआती मैच से पहले दिग्गज लेग स्पिनर को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा.
फैन्स ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर लगी वॉर्न की प्रतिमा पर फूल चढ़ाते हुए उनको श्रद्धांजलि दी. बता दें कि शुक्रवार को वॉर्न को अपने थाईलैंड विला में अचेत पाया गया. वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में खेले 145 मैचों में 708 विकेट चटकाए और साथ ही वह 1999 में ऑस्ट्रेलिया विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे थे. वॉर्न का ऐसे चले जाना क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ा झटका है, पर दिग्गज लेग स्पिनर द्वारा दी गईं अनगित यादों के जरिए उनका जिक्र हमेशा किया जाता रहेगा.