फुटबॉल की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने सुनहरे करियर में एक और मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के इस सीजन में अपना पहला गोल दागा, जो उनका क्लब फुटबॉल में 700वां गोल है. पुर्तगाल के इस स्टार स्ट्राइकर के गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एवर्टन को 2-1 से हराया.
यह रोनाल्डो का मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 144वां गोल था. 44वें मिनट में रोनाल्डो ने गोल दागा और मैच का पासा पलट दिया. रोनाल्डो खेल के 29वें मिनट में चोटिल एंथनी मार्शल की जगह सब्सिट्यूट खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे और इसके 15 मिनट बाद उन्होंने गोल दाग दिया.
इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, सउदी अरब में अगले साल खेले जाएंगे संतोष ट्रॉफी के नॉकआउट मैच!
फुटबॉल की दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड की तरफ से 450 गोल कर रखे हैं जबकि युवेंट्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 101 गोल दागे थे. रोनाल्डो ने पांच गोल स्पोर्टिंग की तरफ से भी किए हैं.