IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में धोनी के साथ एक विवाद जुड़ गया. 16वें ओवर के शुरुआत से पहले खेल को तकरीबन 4 मिनट के लिए रोक दिया गया था. खेल में ये देरी तब शुरू हुई जब धोनी स्क्वायर-लेग अंपायर के पास गए और बातचीत करने लगे.
ये लंबी बातचीत इसलिए हो रही थी क्योंकि अंपायर तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को ओवर फेंकने की इजाजत नहीं दे रहे थे. दरअसल पथिराना फील्ड से बाहर काफी देर थे ऐसे में गेंदबाजी शुरू करने के लिए पात्र ना होने के कारण अंपायर ने ऐसा किया क्योंकि उन्होंने फील्ड में निर्धारित समय पूरा नहीं किया था.
'उस रात MS Dhoni रोए थे', हरभजन सिंह ने सुनाया इमोशनल किस्सा
पथिराना ने अपने पहले ओवर के बाद 9 मिनट का ब्रेक लिया था और वापस लौटने के बाद उन्होंने इतना समय मैदान पर नहीं बिताया था. ऐसा प्रतीत हुआ कि धोनी बातचीत करके टाइम को पूरा कर रहे हैं ताकि मथीशा पथिराना ओवर को फेंक सके. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि धोनी ने जानबूझकर समय बरबाद करने के लिए ऐसा किया या नहीं.