भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर दी है. उन्हें इस टूर्नामेंट के करीब आते ही ट्रेनिंग सेशन करते हुए देखा गया है. उनकी ट्रेनिंग की एक फोटो एक फैन ने शेयर की है.
'ऋषभ पंत पूरा आईपीएल 2024 खेलने को लेकर आश्वस्त', रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान
धोनी हमेशा खेल के महान फिनिशर रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं और आईपीएल 2024 के लिए भी यही उम्मीद करेंगे. धोनी की नजर में इस बार रिकॉर्ड छठी ट्रॉफी होगी और वह अगर ऐसा कर पाते हैं तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी.
बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. वह आमतौर पर पूरे साल क्रिकेट के मैदान पर नहीं उतरते लेकिन आईपीएल से कुछ महीने पहले ट्रेनिंग पर लौट आते हैं.