आईपीएल 2023 में चैन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने शानदार खेल से फैंस को खासा प्रभावित किया. रहाणे ने आईपीएल 2023 के 14 मैचों की 11 पारियों में 172.49 के स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए थे. रहाणे को सीएसके टीम मे शामिल करने के पीछे धोनी का अहम योगदान था जिसका खुलासा सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने किया है.
एमएस धोनी के फैन्स के लिए गुड न्यूज, मुंबई के अस्पताल में हुई घुटने की सफल सर्जरी
क्रिकइंफो के साथ बातचीत के दौरान काशी विश्वनाथ ने कहा रहाणे के बारे में धोनी ने कहा कि उनके पास जो अनुभव और टैलेंट है उससे हमें फायदा होगा. हम जब भी उन्हें मौका देंगे वो अच्छा करेंगे. धोनी को रहाणे पर पूरा विश्वास था और रहाणे ने भी धोनी के विश्वास को बनाए रखा.