IPL 2023: अंबाती रायडू ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. CSK बनाम GT IPL 2023 फाइनल से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सीएसके के बल्लेबाज ने कहा कि ये उनका 'आईपीएल में आखिरी मैच' होगा. '2 बेहतरीन टीमें MI और CSK, 204 मैच, 14 सीज़न, 11 प्लेऑफ़, 8 फ़ाइनल और 5 ट्रॉफ़ी. उम्मीद है कि आज रात 6 वीं होगी. यह काफी शानदार यात्रा रही.'
Dhoni In IPL: वो पारियां जिन्होंने CSK के कप्तान माही को बनाया अब तक का 'बेस्ट फिनिशर'
दिलचस्प बात यह है कि अंबाती रायडू ने पिछले साल इसी अंदाज में आईपीएल से संन्यास लिया था लेकिन कुछ देर बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था. हालांकि, इस बार उन्होंने साफ कहा कि 'कोई यू-टर्न नहीं' होगा.