IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे आगामी सीजन के कम से कम फर्स्ट हाफ में भाग नहीं ले पाएंगे. जिसकी वजह यह है कि कॉनवे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में टी20 सीरीज के दौरान फील्डिंग करते वक्त बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. ऐसे में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज की सर्जरी की जाएगी.
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान जारी कर कहा, 'कई स्कैन और विशेषज्ञ की सलाह के बाद, कम से कम आठ सप्ताह की संभावित रिकवरी अवधि के साथ कॉनवे का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया है.'
बता दें कि आईपीएल 2024 में 5 बार की विजेता टीम सीएसके अपना अभियान 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगी. ऐसे में सीजन की शुरुआत से करीब 18 दिन पहले आई इस अपडेट ने सीएसके फैंस और मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है. इसके पीछे कॉनवे का पिछले सीजन में किए गए शानदार प्रदर्शन का होना है.
कॉनवे पिछले सीजन में टॉप ऑर्डर पर सीएसके के लिए प्रमुख खिलाड़ी साबित हुए. कीवी टीम के इस खिलाड़ी ने 2023 सीजन में 51.69 से अधिक की औसत से 672 रन बनाए थे. उनके द्वारा खेले गए 16 मैचों में कीवी बल्लेबाज ने लगभग 140 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 अर्धशतक भी लगाए थे.
WPL 2024: लीग में अपनी पहली जीत के लिए तरसी गुजरात जायंट्स टीम, टॉप पर पहुंची दिल्ली कैप्टिल्स