IPL 2024: आईपीएल जब भी आईपीएल नजदीक होता है तो सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल यही होता है कि 'क्या पीली जर्सी पहनने वाले एमएस धोनी का यह आखिरी सीजन होगा?' दुनियाभर में मौजूद धोनी के फैंस माही को आईपीएल में खेलता हुआ देखना चाहते है.
वहीं इसी से जुड़े सवाल पर चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं नहीं जानता हूं कि यह उनका आखिरी आईपीएल होगा या नहीं. देखिए, जहां तक कप्तान की बात है तो वह आपको सीधे जवाब देंगे. धोनी हमें नहीं बताते कि वह क्या करने जा रहे हैं.
इस साल जून में धोनी के घुटने की सर्जरी हुई थी. जिस पर पूछे गए सवाल पर काशी विश्वनाथन ने आगे कहा, "धोनी अब फिट हैं. उन्होंने अपना रिहैब शुरू कर दिया है. उन्होंने जिम में काम करना शुरू कर दिया. और, शायद अगले 10 दिनों में वह नेट्स पर भी काम करना शुरू कर देंगे."
संजय सिंह को लगा बड़ा झटका, भारतीय खेल मंत्रालय ने नए WFI को किया निलंबित
बता दें कि धोनी की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार खिताब अपने नाम कर चुकी है. इतना ही नहीं, धोनी इस लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं. पिछले 15 सालों से धोनी इस लीग में खेलते हुए आ रहे हैं. पिछले साल सीएसके को खिताब जिताने के बाद धोनी ने मैच प्रेजेंटेंशन में कहा था कि वह अगले सीजन भी खेलेंगे. जिसके बाद उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई थी.