पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना का नाम लंका प्रीमियर लीग 2023 की खिलाड़ियों की नीलामी की लिस्ट में शामिल है. खिलाड़ियों की नीलामी 14 जून को होगी. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने सोमवार को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेटरों की लिस्ट जारी की जो 31 जुलाई से शुरू होने वाले पांच टीम के टूर्नामेंट के दौरान नीलामी में हिस्सा लेंगे.
IND vs WI: भारत के वेस्टइंडीज दौरे के शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले
रैना 2008 से 2021 के बीच आईपीएल के हर सीजन में खेले. यह 36 साल का खिलाड़ी हालांकि 2020 में यूएई से स्वदेश लौट आया था जहां कोविड के कारण आईपीएल का आयोजन किया जा रहा था. बता दें कि रैना ने 205 आईपीएल मैचों में 5500 से अधिक रन बनाए हैं जिसमें एक नाबाद शतक भी शामिल है.
सीएसके के अलावा रैना आईपीएल में गुजरात लायंस का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसके अलावा वह घरेलू टूर्नामेंटों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के नियमों के अनुसार अन्य देश में फ्रेंचाइजी लीग में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में सभी फॉर्मेट से संन्यास लेना होगा.