पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वर्तमान प्रमुख नजम सेठी ने पीसीबी अध्यक्ष पद की दौड़ से खुद का नाम वापस लेने का फैसला किया है. पिछले साल रमीज राजा के जाने के बाद अंतरिम पीसीबी प्रमुख के रूप में पदभार संभालने वाले सेठी ने सत्तारूढ़ गठबंधन में मुख्य दलों के बीच राजनीतिक विवाद को अपने फैसले का कारण बताया है.
सेठी ने आसिफ जरदारी और शहबाज शरीफ के बीच विवाद की जड़ बनने से बचने की इच्छा व्यक्त करते हुए ऐसा करने का फैसला किया है. सेठी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं आसिफ जरदारी और शहबाज शरीफ के बीच विवाद का कारण नहीं बनना चाहता हूं, इस तरह की अस्थिरता और अनिश्चितता पीसीबी के लिए अच्छी नहीं है. इन परिस्थितियों में मैं पीसीबी अध्यक्ष पद का उम्मीदवार नहीं हूं. सभी हितधारकों को शुभकामनाएं.'
'हमें इंडिया की फिकर नहीं है...भाड़ में जाओ', जावेद मियांदाद ने उगला जहर
मालूम हो कि सेठी दिसंबर से बोर्ड के संचालन के लिए अंतरिम प्रबंधन समिति का नेतृत्व कर रहे थे, लेकिन उनका कार्यकाल 21 जून को समाप्त हो रहा है.