भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार हिस्सा लेने जा रही है और भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मौके के लिए आभारी हैं. उन्होंने कहा कि टीम बर्मिंघम में भारत के प्रत्येक पदक के लिए उत्साहित होगी.
इंग्लैंड जाने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान, हरमनप्रीत ने मल्टी-इवेंट टूर्नामेंट का हिस्सा बनने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि इस बार यह केवल क्रिकेट के लिए ही नहीं बल्कि दूसरे खेलों के लिए भी है.
Commonwealth Games 2022 : 'गोल्ड जीतना है टीम का लक्ष्य', उपकप्तान Smriti Mandhana ने दिलाया भरोसा
33 वर्षीय की इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा कि टीम भारतीय दल की हौसला अफजाई करेगी और इस आयोजन में भारत के हर एक पदक का जश्न मनाएगी.
भारत को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबाडोस के साथ रखा गया है और टीम 29 जुलाई को एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग मैच खेलेंगे.
बता दें कि हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है और उन्होंने हाल ही में एकदिवसीय सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया था और CWG 2022 से पहले T20I सीरीज 2-1 से जीती थी.