पीठ में समस्या के चलते जसप्रीत बुमराह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुके हैं. हालांकि, उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी तक बीसीसीआई ने नहीं किया है. बुमराह को रिप्लेस करने के लिए मोहम्मद शमी और दीपक चाहर का नाम सबसे आगे चल रहा है. इस मुद्दे पर अब डेल स्टेन ने अपनी राय रखी है.
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले अश्विन-रमीज राजा के बीच तेज हुई जुबानी जंग, किस बात पर मचा बवाल?
स्टेन का कहना है कि यह काफी मुश्किल सवाल है. बूम-बूम बुमराह जैसे खिलाड़ी को रिप्लेस काफी कठिन काम है. वह एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और जाहिर तौर पर भारतीय टीम उनको विश्व कप में बुरी तरह से मिस करेगी.
उन्होंने कहा कि जो भी बुमराह की जगह टीम में लेगा, उसको अपने गेम को ऊपर लेकर जाना होगा क्योंकि वह एक बड़े प्लेयर को रिप्लेस करेगा. बता दें कि दीपक चाहर भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपना टखना मुड़वा बैठे थे और इन दिनों एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं. टी-20 वर्ल्ड का आगाज 16 अक्टूबर से होना है और टीम इंडिया को अपने पहले मैच में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ना है.