Danish Kaneria: पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए धर्म बदलने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, यह वीडियो श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले गए एक पुराने मैच की है.
जिसमे पाक टीम के पूर्व खिलाड़ी अहमद शहजाद ड्रेसिंग रूम में जाते वक्त श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान से कहते है, "अगर तुम मुस्लिम नहीं हो और इस्लाम अपनाते हो, तो तुमने अपने जीवन में जो भी किया हो, सीधे जन्नत पहुंचोगे".
शहजाद की इस बात पर दिलशान का जवाब वीडियो में सुनाई नहीं पड़ता, लेकिन शहजाद उनसे आगे कहते हैं कि तब झेलने के लिए तैयार रहो." इस वीडियो को शेयर करते हुए दानिश कनेरिया ने लिखा, "चाहे वह ड्रेसिंग रूम हो, खेल का मैदान हो या डाइनिंग टेबल, मेरे साथ हर दिन ऐसा होता था."