राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने अबतक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है जिसके चलते द्रविड़ के कोचिंग स्टाइल की जमकर आलोचना हो रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती 2 टी20 मैच हारने के बाद पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने द्रविड़ पर कटाक्ष किया है.
दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'ये भारतीय टीम पर्याप्त इरादे क्यों नहीं दिखा रही है? आशीष नेहरा की मौजूदगी के कारण हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस के साथ बहुत सफलता हासिल की है. भारत को टी-20 क्रिकेट में और अधिक इरादे दिखाने चाहिए और एक कोच इसमें एक बड़ी भूमिका निभाता है.'
IND vs WI: दूसरे टी-20 में मिली हार पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, कप्तान हार्दिक पांड्या को लगाई फटकार
कनेरिया ने आगे कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि राहुल द्रविड़ एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी थे, लेकिन द्रविड़ टी-20 में कोच बनने के लायक नहीं हैं. वो बहुत धीमे हैं. दूसरी ओर, आप देखते हैं कि आशीष नेहरा लगातार कुछ ना कुछ करते रहते हैं और मैदान में संदेश देते रहते हैं. मुझे लगता है कि उन्हें अवसर मिलना चाहिए.'