टीम इंडिया ने करीबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को सात रन से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. मैच में तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का असंभव सा कैच पकड़ा. यह कैच मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी.
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आया बड़ा अपडेट, इतने खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी टीमें!
इस बीच यह खबर भी सामने आई कि साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज मिलर ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया. ऐसे में फाइनल में मिली हार से निराश अफ्रीकी फैन्स को और भी बड़ा झटका लगा था. मगर अब मिलर ने खुद आकर इस बात पर सफाई दी है.
मिलर ने कहा कि उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया है और वह अपनी टीम के लिए खेलना जारी रखेंगे. उन्होंने अपनी स्टोरी के आखिर में कहा कि अभी सबसे अच्छा आना बाकी है. बता दें कि मिलर ने भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 17 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली थी. उनकी यह पारी टीम के काम ना आ सकी और उसे सात रन से हार का सामना करना पड़ा.