साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफों के पुल बांधे हैं. मिलर का कहना है कि हार्दिक एक नेचुरल लीडर हैं और लोग उनको फॉलो करते हैं.
'पीटीआई' के साथ बातचीत करते हुए मिलर ने कहा, 'आईपीएल में उनके अंडर खेलकर मुझे ऐसा लगा कि वह एक नेचुरल लीडर हैं. हार्दिक आपको आजादी देते हैं कि आप जैसा चाहें वैसा खेल सकते हैं. वह एक शानदार लीडर हैं और वो चाहते हैं कि हर कोई एक-दूसरे के करीब रहे.'
मिलर ने आगे कहा कि हार्दिक काफी क्लियर और अनुशासन में रहने वाले खिलाड़ी हैं. उनमें बतौर कप्तान काफी अच्छे गुण हैं. आईपीएल में वह सीजन के आगे बढ़ते हुए बेहतर होते नजर आए थे और वह भारतीय टीम के लिए भी यही काम कर रहे हैं.
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज के अनुसार हार्दिक प्लेयर्स का माइंडसेट काफी बेहतर बना देंगे. हार्दिक खिलाड़ियों को वो करने देते हैं, जो वह करना चाहते हैं और यह काफी महत्वपूर्ण है. बता दें कि मिलर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस की ओर से खेले थे और टीम ने आईपीएल 2022 के खिताब को अपने नाम किया था.