विराट कोहली और बाबर आजम की गिनती विश्व के बेस्ट बल्लेबाजों में की जाती है. दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की आए दिन तुलना होती रहती है. आंकड़ों के साथ-साथ कोहली और बाबर का कवर ड्राइव शॉट को लेकर भी फैन्स और दिग्गज प्लेयर्स के बीच जंग छिड़ी रहती है.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई खेमे के लिए आई राहत भरी खबर, तीसरा टेस्ट खेलने के लिए फिट हुए कैमरून ग्रीन
इस बीच, साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर से पूछा गया कि कोहली और बाबर के बीच बेस्ट कवर ड्राइव किसका है? जिसके जवाब में मिलर ने बाबर के कवर ड्राइव को विराट से बेहतर करार दिया.इसके साथ ही मिलर ने बुमराह की यॉर्कर को शाहीन शाह अफरीदी से ज्यादा कारगर भी बताया.