Australia vs West Indies: दिग्गज ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पुष्टि कर दी है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी टी20 मैच खेल लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब लेते हुए वॉर्नर ने इस बात को कंफर्म किया है.
Saurabh Tiwary ने किया बड़ा फैसला, पेशेवर क्रिकेट से लेंगे संन्यास
बता दें कि तीसरे टी20 मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने महज 49 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया मैच तो नहीं जीत सकी लेकिन, इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.