ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की ओर इशारा कर दिया है. वॉर्नर के मुताबिक वह साल 2024 में होने वाले टी-20 विश्व कप पर फोकस करना चाहते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए वॉर्नर ने कहा कि अगले साल वनडे वर्ल्ड कप है और 2024 में टी20 विश्व कप, ऐसे में अगले 12 महीने उनके टेस्ट करियर के अंतिम महीने हो सकते हैं. कंगारू ओपनिंग बल्लेबाज के अनुसार उनको व्हाइट बॉल फॉर्मेट काफी पसंद है और वह कम से कम 2024 तक खेलना चाहते हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया अपनी ही धरती पर हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. जिसके बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में नए चेहरों को लाने की मांग उठ रही है. ऐसे में वॉर्नर की उम्र को देखते हुए वह अगले विश्व कप तक टीम में रह पाएंगे या नहीं यह बड़ा सवाल है. वॉर्नर ने अबतक खेले 99 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 141 के स्ट्राइक रेट से 2,894 रन कूटे हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक सेंचुरी और 24 फिफ्टी निकली है.