टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डेविड वॉर्नर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से पहुंचे. अपने भाई की शादी अटेंड करने के बाद वॉर्नर ने एससीजी में दमदार एंट्री की, उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.
सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच शुक्रवार को बिग बैश लीग (BBL) का मैच खेला जाना है. जिसमे डेविड वॉर्नर सिडनी थंडर की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में वॉर्नर ने इस मैच में भाग लेने के लिए हेलीकॉप्टर से सीधे आने का विकल्प चुना.
काले और सफेद रंग के हेलीकॉप्टर से नीचे उतरते ही वॉर्नर टी शर्ट और शॉर्ट्स में एक दम कैजुअल अंदाज में नजर आए. डेविड वॉर्नर का हेलिकॉप्टर आउटफील्ड पर उसी स्थान पर उतरा, जहां उनके विदाई टेस्ट के दौरान "थैंक्स डेव" का लोगो लगा हुआ था.
वॉर्नर के साथी खिलाड़ी गुरिंदर संधु ने इसे लेकर कहा, ‘ये वॉर्नर का असली अंदाज है. हम बहुत खुश हैं कि वह यहां है. पिछले सीजन में हमारे लिए शानदार रहे थे. वह ज्यादा रन नहीं बना सके, लेकिन उन्होंने अपना अनुभव हमारे साथ साझा किया. वह एक टीम मेन है. फैंस उन्हें खेलता देख बहुत खुश होंगे.’
IND vs AFG: 'मैं चाहता था कि गिल...' रन आउट के बाद गुस्सा होने वाले रोहित शर्मा ने कही बड़ी बात