ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा है. वॉर्नर के बल्ले से ये 20वां एकदिवसीय शतक निकला है. इस शतक को लगाने के दौरान वॉर्नर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
वॉर्नर के बल्ले से निकला ये उनका 46वां इंटरनेशनल शतक है. 36 साल के वॉर्नर बतौर ओपनर सर्वाधिक शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं. सचिन के नाम बतौर ओपनर 45 इंटरनेशनल शतक दर्ज हैं वहीं इस लिस्ट में नंबर 3 पर 42 शतकों के साथ क्रिस गेल का नाम है.
India vs Pakistan: केएल राहुल या ईशान किशन? टीम इंडिया के लिए नंबर 5 की पोजिशन बनी अबूझ पहेली
इसके अलावा, यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वार्नर का 5वां शतक है. उन्होंने वनडे में बतौर ओपनर 140 पारियों में 6000 रन भी पूरे कर लिए हैं. वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले 10 ओवरों में 102 रन बनाए थे. इसके साथ ही वह दक्षिण अफ्रीका में वनडे में पावरप्ले में सौ रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है.