David Warner: टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का कहना है कि आने वाले एक दशक के अंदर क्रिकेट से स्लेजिंग खत्म हो जाएगी. वार्नर ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा, 'जब मैं टीम में नया-नया आया था, तो मेरा काम विरोधी खिलाड़ियों को ध्यान भंग करना था. मैं उन्हें परेशान करता था. एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे ऐसे ही तैयार किया गया था.'
हालांकि, आने वाले समय में स्लेजिंग को लेकर वॉर्नर का मानना है कि 'आईपीएल जैसी फ्रेंचाइजी टी20 लीग में खिलाड़ी विरोधी देशों के खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करते हैं जिसके कारण स्लेजिंग जल्द ही अतीत की बात बन जाएगी.'
वार्नर ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि भविष्य में आपको छींटकाशी या इस जैसी कोई चीज देखने को मिलेगी। यह हंसी मजाक तक सीमित रह जाएगी जैसे मैं और शाहीन शाह अफरीदी करते थे. मुझे नहीं लगता कि आपको फिर से पहले जैसी आक्रामकता देखने को मिलेगी.'
वॉर्नर ने अपने भविष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, 'हां मेरी भविष्य में कोचिंग से जुड़ने की इच्छा है. पहले मुझे अपनी पत्नी से बात करनी होगी कि क्या मुझे कुछ और दिन तक घर से बाहर रहने की अनुमति है.'
BOXING: 'नयी पीढ़ी के एथलीटों में जज्बे की कमी..' वर्ल्ड चैंपियन Mary Kom ने कही बड़ी बात