दिल्ली में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के बीच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. पहले दिन सिराज की बाउंसर से घायल होने वाले डेविड वॉर्नर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. कनकशन टेस्ट पास ना कर पाने के चलते वॉर्नर को टीम से 'आउट' होना पड़ा है.
Asia Cup 2023: भारत यूएई में खेल सकता है एशिया कप के सभी मैच, पीसीबी ने दिया सुझाव
वॉर्नर की जगह पर टीम में मैट रेंशॉ को कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया है. वॉर्नर को पहली पारी के 10वें ओवर में सिराज की गेंद हेल्मेट पर लगी थी, जिसके बाद वह भारतीय पारी के दौरान फील्डिंग करने नहीं पहुंचे थे. हालांकि, गेंद लगने के बावजूद वॉर्नर ने बल्लेबाजी जारी रखी थी और वह 16वें ओवर में 15 रन बनाकर आउट हुए थे.