पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे डेविड वॉर्नर संन्यास के बाद एक नई भूमिका में नजर आ सकते हैं. दरअसल, वॉर्नर के लिए बतौर कमेंटेटर पहली सीरीज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर हो सकती है.
IND vs SA: केपटाउन टेस्ट में क्या किया बदलाव? मोहम्मद सिराज ने किया खुलासा
टीम इंडिया इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया जाएगी, जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. वॉर्नर के इस नए रोल को लेकर क्रिकेट फैंस अभी से उत्साहित हैं. क्रिकेट के मैदान पर वॉर्नर अपनी हरकतों से फैंस का खूब मनोरंजन करते रहे हैं.
ऐसे में उनका मजेदार अंदाज कमेंट्री में भी देखने को मिल सकता है. बता दें कि वॉर्नर टेस्ट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह चुके हैं. हालांकि वॉर्नर यह कह चुके हैं कि वह 2025 में वनडे फॉर्मेट में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे.