टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए आखिरी टी-20 मुकाबले में चोटिल हो गए हैं. दीपक को हेमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और जिसके चलते वह श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज को मिस कर सकते हैं.
IND vs WI: Team India ने किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, टी-20 रैंकिंग में हासिल की नंबर एक की कुर्सी
29 वर्षीय दीपक ने आखिरी टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को शुरुआती दो सफलताएं दिलाई थी, लेकिन मांसपेशियों में खिंचाव के चलते वह अपने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद नहीं फेंक सके थे और उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था. दीपक की इंजरी कितनी सीरियस है अभी इसका पता नहीं लग सका है.
माना जा रहा है कि दीपक रिहैब के लिए अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी जाएंगे और अगर उनकी इंजरी गंभीर निकलती है तो वह आईपीएल 2022 के शुरुआती मुकाबले भी मिस करते नजर आएंगे. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक को 14 करोड़ की मोटी रकम खर्च करते हुए टीम से जोड़ा है.