पिछले साल दो चोटों से जूझने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वो इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के आगामी संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से वापसी करने के लिए तैयार हैं.
CSK के चोटिल तेज गेंदबाज को स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा और हाल ही में उन्हें क्वाड ग्रेड 3 टियर की इंजरी हो गई. वह आखिरी बार बांग्लादेश में दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत के लिए खेलते दिखाई दिए थे, जहां वह तीन ओवर गेंदबाजी करने के बाद चोटिल हो गए थे.
चाहर 2022 में भारत के लिए केवल 15 मैच ही खेल पाए और चोट के कारण टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए थे. CSK ने चाहर को IPL 2022 की नीलामी में 14 करोड़ रुपए में खरीदा था.