जसप्रीत बुमराह के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की खबर ने टीम इंडिया के खेमे में टेंशन बढ़ा दी है. टीम मैनजेमेंट और फैन्स समेत हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने वाली मेगा इवेंट में वो कौन सा गेंदबाज होगा, जो बूम-बूम को रिप्लेस करेगा. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम मोहम्मद शमी और दीपक चाहर का है, जो स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर विश्व कप टीम में मौजूद हैं.
कहीं टूट न जाए चैम्पियन बनने का सपना! Bumrah के न होने पर इन कमियों से पार पाना टीम के लिए टेड़ी खीर
रिपोर्ट्स की मानें तो वर्ल्ड कप टीम में बुमराह की जगह दीपक चाहर ले सकते हैं. दीपक ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. इसके साथ ही आवेश खान या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को स्टैंड बाय प्लेयर के तौर पर टीम से जोड़ा जा सकता है. सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है.