टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को साउथ अफ्रीका में होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था लेकिन, उन्होंने सीरीज से अपना नाम वापस ले ले लिया था. दीपक ने अब साउथ अफ्रीका दौरे में हिस्सा ना लेने की वजह का खुलासा किया है.
दीपक ने कहा, 'मेरे लिए मेरे पिता सबसे पहले आते हैं. मैं यहां सिर्फ उनकी वजह से हूं. मैंने जो कुछ भी हासिल किया है वह मेरे पिता की वजह से है. अगर मैं उन स्थितियों में उसके साथ नहीं हूं, तो जाहिर है, मैं किस तरह का बेटा हूं? अगर सीरीज भारत में होती तो मैं जरूर खेलने की कोशिश करता. जरूरत पड़ने पर आप 4-5 घंटे के अंदर अस्पताल आ सकते हैं. लेकिन जाहिर तौर पर, साउथ अफ्रीका से वापस आने में 2-3 दिन लगते हैं. मेरे पिता के साथ रहना एक आसान फैसला था। कोई भी बेटा ऐसा करेगा.'
'कोहली-रोहित जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी से हौसला बढ़ा', सौरभ कुमार ने बोली दिल की बात
दीपक ने आगे कहा, 'मैं अपने पिता के साथ 25 दिनों तक अस्पताल में था. उन्हें अलीगढ़ में भर्ती कराया गया था. हम सभी को वहीं रहना पड़ा. मैं केवल कुछ एक्ससरसाइज ही कर पाया. मैं कोई भी क्रिकेट एक्टिविटीज नहीं कर पा रहा था. इसलिए मैं अफगानिस्तान सीरीज के लिए तैयार नहीं था. मैंने लगभग एक महीने तक अभ्यास नहीं किया था. इसके बाद मैं एनसीए गया. मैंने फिर से अपनी प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी और अब मैं पूरी तरह फिट हूं. सब कुछ अच्छा है. मैंने आईपीएल और वर्ल्ड कप के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की.'