साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को दोहरा झटका लगा है, जहां तेज गेंदबाज दीपक चाहर फैमिली मेडिकल इमरजेंसी की वजह से वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
पाकिस्तान में ही होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन, PCB ने टूर्नामेंट की मेजबानी पर लगाई मोहर
उनकी जगह टीम में आकाश दीप को शामिल किया गया है. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिटनेस की वजह से दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उन्हें खेलने की मंजूरी नहीं दी है.
इसके अलावा 17 दिसंबर को पहले वनडे के बाद श्रेयस अय्यर टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटेंगे और दूसरा और तीसरा वनडे नहीं खेलेंगे.