पहले टी-20 इंटरनेशनल में भारत की श्रीलंका पर दो रन की करीबी जीत में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल का अहम रोल रहा. दोनों खिलाड़ियों ने उस समय मोर्चा संभाला, जब टीम 94 रनों पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी.
इंटरनेशनल डेब्यू मुकाबले में ही छा गए Shivam Mavi, 7 साल बाद किसी भारतीय गेंदबाज ने किया यह कारनामा
यहां से दोनों ने छठे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 68 रनों की अटूट साझेदारी की. उन्होंने इसके साथ ही एमएस धोनी और यूसुफ पठान के 13 साल पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. इस जोड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 63 रन जोड़े थे.