आयरलैंड के खिलाफ दूसरी जीत के हीरो रहे दीपक हुड्डा और संजू सैमसन का क्रीज पर बेहतरीन तालमेल देखकर हर कोई हैरान रह गया. IPL 2022 में दो अलग-अलग टीमों के लिए खेलने वाले इन दोनों बल्लेबाजों ने 85 गेंदों में भारत की तरफ से अब तक की सबसे बड़ी, 176 रनों की साझेदारी की. मैच के बाद 27 साल के दीपक ने इस शानदार पार्टनरशिप के पीछे की असली वजह बताई.
दीपक ने बताया कि संजू उनके बचपन के दोस्त हैं और उनके साथ बल्लेबाजी करना दीपक के लिए हमेशा अच्छा रहता है. उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कहा,'सच कहूं तो मेरे लिए ये आईपीएल अच्छा रहा और मैं उसी तरह खेलना चाहता था. मुझे आक्रामक होकर खेलना पसंद है और इन दिनों मैं बल्लेबाजी के लिए थोड़ा पहले आ रहा हूं इसलिए कुछ समय भी मिल रहा है.'
हुड्डा ने पहले मैच में नाबाद 47 रन तो दूसरे मैच में 104 रन कूटकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब पर कब्जा जमाया. बता दें कि हार्दिक की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 4 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की.