डब्लिन के मैदान में एक ही रात में कई बड़े रिकॉर्ड्स चकनाचूर हुए हैं. दीपक हुड्डा ने दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ करते हुए जोरदार शतक ठोका. हुड्डा ने सेंचुरी पूरी करने के लिए महज 55 गेंदों का सामना किया और अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान 9 चौके और 6 लंबे सिक्स जड़े. दीपक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने चुने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के टॉप तीन बल्लेबाज, विराट कोहली को नहीं दी जगह
दीपक ने दूसरे विकेट के लिए संजू सैमसन के साथ मिलकर 176 रनों की साझेदारी जमाई, जो फटाफट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है. साथ ही इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए भी सर्वाधिक रन जोड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दीपक ईशान किशन के जल्दी आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे और आते के साथ ही दमदार शॉट्स लगाए.
हुड्डा ने अपने पचास रन पूरे करने के लिए महज 27 गेंदों का सामना किया. वहीं, अगली फिफ्टी के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 28 गेंद खेली. दीपक ने पहले टी-20 मुकाबले में भी रंग जमाया था और ओपनिंग करते हुए महज 29 गेंदों में नाबाद 47 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.