पीसीबी के पूर्व प्रमुख रमीज राजा का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने अपनी टीम में बदलाव करने का फैसला लिया.
रमीज राजा ने एक इंटरव्यू में कहा,"हमने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. हमने एशिया कप फाइनल खेला, भारत यह नहीं खेल पाया. भारत का एक अरब डॉलर का उद्योग पीछे रह गया था. तोड़-फोड़ हुई. उन्होंने अपना मुख्य चयनकर्ता, चयन समिति बर्खास्त कर दी. कैप्टन बदल दिए क्योंकि उनको समझ नहीं आया कि पाकिस्तान उनसे कैसे आगे निकल गया."
राजा के कार्यकाल में ही पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपनी पहली विश्व कप जीत दर्ज करने में भी कामयाबी हासिल की थी.
चोटों ने बिगाड़ा ऑस्ट्रेलिया टीम का खेल! स्टार ऑलराउंडर Cameron Green को करानी होगी सर्जरी
पाकिस्तान इस साल एशिया कप और टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था लेकिन दोनों बार उपविजेता रहा था.