मुंबई के क्रिकेटर सरफराज खान ने जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत शोपियां जिले की एक लड़की से शादी कर ली है. काली शेरवानी पहने सरफराज ने एक सादे समारोह में शादी रचाई, जिसमें उनके परिवार के करीबी सदस्य शामिल हुए.
सभी बाधाओं को पार कर महज 17 साल की उम्र में बनी वर्ल्ड चैंपियन, जानें कौन है Aditi Swami
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने एक इंटरव्यू भी दिया, जिसमें उन्होंने प्यार से कहा कि कश्मीर में शादी करना उनकी किस्मत में था. इंटरव्यू के दौरान गलती से उन्हें सरफराज अहमद कहने वाले पत्रकार के साथ उनकी बातचीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
पत्रकार से बात करते हुए सरफराज से पूछा गया कि घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें चयन के लिए नजरअंदाज किया गया तो उन्होंने कहा, 'अल्लाह ने लिखा था कि मैं यहीं शादी करूंगा. इसी तरह अगर उन्होंने लिखा है कि मैं टीम इंडिया के लिए खेलूंगा, तो मैं जरूर खेलूंगा.'