कार दुर्घटना का शिकार हुए ऋषभ पंत का आईपीएल 2023 में खेलना लगभग असंभव सा नजर आ रहा है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सामने बड़ा सवाल यह है कि इस सीजन के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी किसको सौंपी जाए? 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली कैपिटल्स डेविड वॉर्नर को टीम की बागडोर सौंपने का मन बना रही है.
ICC की जारी ताजा T20I रैंकिंग में Ishan Kishan ने लगाई लंबी छलांग, Suryakumar की बादशाहत अभी भी कायम
वॉर्नर के पास आईपीएल में कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है, जो उनके फेवर में जाता दिख रहा है. इसके साथ ही पंत की जगह विकेटकीपर के तौर पर टीम सरफराज खान को पूरे सीजन आजमा सकती है.आईपीएल 2023 के आगाज मार्च के आखिरी हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
ऋषभ पंत के घुटने और एंकल के लिगामेंट में गंभीर चोटें आई हैं और माना जा रहा है कि उनको सर्जरी से गुजरना होगा. दिल्ली से रूड़की जाते हुए पंत की कार का भयंकर एक्सीडेंट हो गया था.