आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने असिस्टेंट कोच अजीत अगरकर और शेन वॉटसन से अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया है. यह फैसला टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर के पद के लिए अगरकर के नाम पर विचार किए जाने की खबरों के बीच आया है.
टीम के को-ऑनर पार्थ जिंदल ने हाल ही में पुष्टि की थी कि रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली पिछले दो सीजन में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद फ्रैंचाइजी के साथ बने रहेंगे.
बता दें कि अगरकर और वॉटसन आईपीएल 2022 से पहले दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए थे. हालांकि टीम पिछले दो सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल नहीं हो सकी.