IPL 2024 से पहले खिलाड़ियों की अदला-बदली का दौर अभी से शुरू हो गया है. इस कड़ी में अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपनी टीम के दो खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली की टीम ने मनीष पांडे और सरफराज़ खान को रिलीज़ करने कर दिया है. पिछले सीजन दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्मीद अनुसार नहीं रहा था और दिल्ली कैपिटल्स को पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर ही संतुष्ट होना पड़ा था. आईपीएल 2023 सीजन में सरफराज ने दिल्ली के लिए चार मैचों में 53 रन बनाए थे, जबकि मनीष पांडे 10 मैचों में सिर्फ 160 रन ही बना सके थे.
ऐसे में इस आगामी सीजन के लिए नए खिलाड़ियों के साथ दिल्ली कैपिटल्स अच्छे प्रदर्शन की तैयारी में है. आईपीएल 2023 सीजन में दिल्ली की टीम 14 मैचों में सिर्फ 5 मुकाबले ही जीतने में सफल रही थी.जबकि टीम को 9 मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा था. ऐसे में जब आगामी सीजन के लिए 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होना है. उससे पहले टीमों में हो रहे ये बदलाव फैंस की उत्सुकता को भी बढ़ा रहे है.