आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट का दौर जारी है, जहां ताजा मामले में दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है. मैकगर्क दिल्ली की टीम में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की जगह लेंगे, जो चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
T20 World Cup: पहले मैच में आयरलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, इस दिन से फैन्स को मिलेंगे टिकट
एनगिडी आखिरी बार SA20 टूर्नामेंट में पार्ल रॉयल्स के लिए खेले थे. दिल्ली ने मैकगर्क को 50 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. मैकगर्क ऑस्ट्रेलिया के नए युवा स्टार हैं, जिन्होंने इस साल बिग बैश लीग में जोरदार प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
उनके इस प्रदर्शन को देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने उनका समर्थन किया है और उन्हें फ्यूचर स्टार बताया है. मैकगर्क पोटिंग को युवा डेविड वॉर्नर की याद दिलाते हैं. पोंटिंग इस समय दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच भी हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने फ्रेंचाइजी द्वारा मैकगर्क को साइन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.