भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होना है. इस मैच के शुरू होने से पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बड़ा फैसला लिया है. डीएमआरसी ने भारतीय फैन्स को खुशखबरी देते हुए सभी लाइन पर ट्रेन की टाइमिंग बढ़ा दी है, ताकि उन्हें घर पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो.
Harmanpreet Kaur ने रचा इतिहास, ICC का यह अवॉर्ड पाने वाली बनीं पहली भारतीय महिला क्रिकेटर
इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी गई है. टाइमिंग बढ़ने के बाद हर रूट पर ट्रेन 30-45 मिनट तक एक्सट्रा चलेगी. बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम वॉयलेट लाइन पर आईटीओ मेट्रो स्टेशन के पास है. मैच होने की वजह से मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ बढ़ना लाजिमी है और इसे देखते हुए डीएमआरसी ने स्टेशनों के पास पर्याप्त इंतजाम किए हैं.
वनडे सीरीज की बात करें तो दोनों टीमें इस समय 1-1 से बराबरी पर चल रही हैं. इस सीरीज का पहला मैच जहां साउथ अफ्रीका ने 9 रनों से जीता था, वहीं रांची में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी.