Deodhar Trophy inter-zonal 50-over competition: पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को अपकमिंग देवधर ट्रॉफी इंटर-जोनल 50 ओवर प्रतियोगिता के लिए चुना गया है. अर्जुन मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली साउथ जोन टीम का हिस्सा हैं.
टूर्नामेंट की शुरुआत 24 जुलाई से पुडुचेरी में हो रही है. बाएं हाथ के मीडियम पेसर और लोवर ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था.
ये भी देखें : IND vs WI: रोहित शर्मा ने लगाया अटकलों पर विराम, यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग
बता दें कि गोवा टीम में खेलने के दौरान अर्जुन सात मैचों में आठ विकेट लेकर संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे थे.
साउथ जोन टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुमल (उप-कप्तान), एन जगदीसन (विकेटकीपर), रोहित रायडू, केबी अरुण कार्तिक, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वी कावेरप्पा, वी वैश्यक, कौशिक वी, मोहित रेडकर, सिजोमन जोसेफ, अर्जुन तेंदुलकर, साई किशोर.