IPL 2022 के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिटेन किया था. लेकिन सिराज इस सीजन बैंगलोर के लिए उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे और उन्होंने इस सीजन IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा, 31 छक्के खाए. इसेक साथ ही वो बैंगलोर के लिए काफी महंगे साबित हुए और 10.07 की इकॉनमी के साथ 15 मैचों में सिर्फ 9 विकेट ही निकाल पाए.
अपने इस्तीफे की अफवाहों पर BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने दी सफाई, सच्चाई जान कर हैरान रह जाएंगे आप
लेकिन सिराज इस बात से हताश नहीं हुए हैं और उन्होंने कहा है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में जरूर वापसी करेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "एक IPL मोहम्मद सिराज के लिए नजरिये को बदल नहीं सकता. जब आप IPL की बात करते हैं तो मैंने एक बार 2 मेडन देकर 3 विकेट निकाले थे. वो भी एक रिकॉर्ड था. मैं चीजों को उस तरीके से नहीं देखता. वो भी सिराज था और ये भी सिराज है". उन्होंने आगे कहा कि उन्हें अपनी काबिलियत पर भरोसा है और उन्हें पता है कि वो जरूर वापसी करेंगे.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ 6 मैचों की टेस्ट श्रृंखला, जिसमें भारत ने 2-1 की बढ़त ले ली थी, का पांचवां टेस्ट मैच पिछले साल कोविड-19 की वजह से आगे के लिए शेड्यूल कर दिया गया था और अब 15 जुलाई से खेला जाएगा. हाल ही में इसके लिए टीम का चयन किया गया जिसमें 28 वर्षीय मोहम्मद सिराज का नाम भी शामिल है.