भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 24 सितंबर का दिन बेहद खास है. आज ही के दिन एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने अपना पहला और इकलौता T20 वर्ल्ड कप जीता था.
महान भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने इस मौके पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी की तारीफ की और कहा कि धोनी ने T20 विश्व कप 2007 के दौरान खिलाड़ियों को सुझाव देने की आजादी दी थी.
हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'क्लास ऑफ़ 2007: द रीयूनियन ऑफ़ '07 चैंपियंस' पर कहा,"हमें ट्रॉफी उठाने तक यह महसूस नहीं हुआ कि एमएस धोनी हमारे कप्तान थे. हर कोई अपने सुझाव दे रहा था कि एक खेल में एक किसी खास स्टेज के दौरान क्या किया जाना चाहिए. वह सभी की सुनते थे और जो सभी को अच्छा लगता, उसी के साथ आगे बढ़ते थे."
आखिर कैसे जड़ पाते हैं Karthik प्रेशर में भी छक्के, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने किया खुलासा
यहां तक कि विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी धोनी की प्रशंसा की और बताया कि पहले दिन से ही उनके काम करने के अपने तरीके थे और उनमें एक कप्तान और एक खिलाड़ी के रूप में कोई खास अंतर नहीं था.
बता दें कि 2007 में, भारत ने जोहान्सबर्ग में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर पहला ICC T20 विश्व कप जीता था.