न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने ने कहा कि सूर्यकुमार यादव को गेंदबाजी करना कठिन है. तेज गेंदबाज ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उन्होंने सूर्या को मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए देखा था और उन्हें मुंबई के बल्लेबाज की क्षमता के बारे में पता था.
ब्लैक कैप्स के खिलाफ दूसरे टी20ई में, यादव ने 51 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्कों की मदद से 111 रन बनाए. वह तेज गेंदबाजों, खासकर लॉकी फर्ग्यूसन पर भारी पड़े.
'उनके जैसे शॉट्स दुनिया में कोई नहीं लगा सकता', Suryakumar Yadav की बैटिंग पर फिदा हुआ कीवी ओपनर
मिल्ने ने स्काई के बारे में कहा,"वह गेंदबाजी करने के लिए एक बहुत ही मुश्किल बल्लेबाज है, वह एबी की तरह 360 डिग्री हिट कर सकते है और हमें उसे अनुमान लगाकर वेरिएशन के साथ फेंकने की जरूरत है. जब मैं मुंबई इंडियंस में था तब मैंने उन्हें देखा था. वह तब अच्छे थे ही और अब एक नए स्तर पर चले गए हैं. उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और उनके कुछ शॉट तो लाजवाब थे.”
बता दें कि T20 प्रारूप के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के बाद एक कैलेंडर वर्ष में T20Is में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.