Dinesh Karthik Retirement: टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने 39वें बर्थडे पर अपने 18 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.
कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए फैंस और कोच को धन्यवाद देते हुए लिखा, "मैं अपने सभी कोच, कप्तानों, सिलेक्टर्स और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने मेरी लंबी यात्रा को खुशगवार और आनंददायक बनाया. काफी सोच विचार के बाद मैंने रिप्रेजेंटेटिव क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैं आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा करता हूं और आगे आने वाली नयी चुनौतियों के लिए तैयार हूं."
कार्तिक ने इस लंबे चौड़े पोस्ट के साथ अपनी क्रिकेट जर्नी की एक वीडियो भी शेयर की है. जिसमे बचपन में उनके क्रिकेट खेलने से लेकर भारतीय के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने और आईपीएल 2024 में उनके आखिरी मैच की यादें शामिल है. कार्तिक देश के लिए राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के नेतृत्व में भी खेल चुके हैं.
भारत के लिए तीनों फॉर्मेंट में कुल 180 मैच खेलने वाले कार्तिक ने एक शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 3463 रन बनाए. बतौर विकेटकीपर उन्होंने 172 खिलाड़ियों को आउट किया है. 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कार्तिक ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2022 में खेला था. इतना ही नहीं, आईपीएल 2024 में कार्तिक ने 15 मैचों में 187.36 की स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए थे.
T20 WC 2024: घरेलू धरती पर इतिहास पलटने उतरेगी वेस्टइंडीज, जानें टीम का फुल शेड्यूल, स्क्वॉड, प्लेइंग 11
2018 में खेले गए निदहास ट्रॉफी के फाइनल में दिनेश कार्तिक की 8 गेंदों में 29 रनों की मैच जिताऊ पारी उनकी इंटरनेशनल करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक हैं. जिसमे कार्तिक ने टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जरूरी 22 रन बनाकर भारतीय टीम को महत्वपूर्ण जीत दिलाई थी.
(पीटीआई इनपुट)