दिनेश कार्तिक ने वनडे में नंबर पांच की पोजीशन पर बैटिंग करने के लिए केएल राहुल को ऋषभ पंत से बेहतर विकल्प बताया है. 'क्रिकबज' के साथ बातचीत करते हुए कार्तिक ने कहा, 'नंबर पांच की पोजीशन वो है जिसको लेकर बातचीत की जाएगी. ऋषभ पंत और केएल राहुल के बीच मुझे लगता है टॉस अप होगा. मुझे ऐसी फीलिंग आ रही है कि जाहिर तौर पर राहुल खेलेंगे.'
Messi का एक गोल और पीछे छूट गए डिएगो माराडोना-रोनाल्डो, अर्जेंटीना ने मारी क्वार्टर फाइनल में एंट्री
कार्तिक के अनुसार राहुल वर्ल्ड कप के लिए शायद एक उचित मध्यक्रम बल्लेबाज होंगे. गौरतलब है कि पंत का न्यूजीलैंड दौरे पर भी बल्ला शांत रहा था और उन्होंने दो मैचों में सिर्फ 25 रन बनाए थे. वहीं, केएल राहुल भी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे और छह पारियों में उनके बल्ले से 128 रन निकले थे.