साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में दिनेश कार्तिक टीम इंडिया की जीत के नायक रहे. कार्तिक द्वारा खेली गई 27 गेंदों में 55 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर भारतीय टीम सीरीज को 2-2 से बराबर करने में भी सफल रही.
टी-20 क्रिकेट में साल 2006 में डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक के बल्ले से निकली यह इस फॉर्मेट की पहली फिफ्टी भी रही. यानी विकेटकीपर बल्लेबाज को पहला अर्धशतक लगाने में 16 साल लगे.
अपनी इस धांसू पारी का क्रेडिट कार्तिक ने हेड कोच राहुल द्रविड़ को दिया और टीम ड्रेसिंग रूम के माहौल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि द्रविड़ की वजह से उनके विचार एकदम क्लियर रहे. कार्तिक के अनुसार ड्रेसिंग रूम में माहौल काफी शांत है और वह यहां पर काफी सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
कार्तिक ने 37 साल और 16 दिन की उम्र में फिफ्टी लगाने के साथ धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है. अब कार्तिक टी-20 इंटरनेशल में अर्धशतक लगाने वाले भारत के सबसे उम्रदराज बल्लेबाज भी बन गए हैं. माही ने टी-20 फॉर्मेट में पहली फिफ्टी 36 साल 229 दिन की उम्र में जड़ी थी.